Assembly IX-A (24-06-2021)

Topic-  संत कबीर

कक्षा 9A की प्रातः कालीन सभा 24 जून 2021 को कबीर जयंती के पावन अवसर पर आयोजित की गई।

ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को कबीर जयंती के रूप रूप में मनाया जाता है। कबीर एक व्यक्ति नहीं वरन एक विचार हैं। इस सभा का विषय था “संत कबीर” जो समर्पित था कबीर के विचारों तथा उनकी शिक्षाओं को। कबीर ने एक ईश्वरवाद की संकल्पना को बल दिया था। सभा की शुरुआत इसी विचारधारा से प्रेरित प्रार्थना गीत ‘एक ओंकार’ से हुई जो सर्वधर्म समभाव का प्रतीक है। इसे प्रस्तुत किया था अद्विका पांडे ने । 

एक अच्छे दिन की शुरुआत एक अच्छे विचार के साथ होनी चाहिए सभा में ‘आज का सुविचार’ प्रस्तुत किया रिशित ने। कबीर जयंती के इस पावन उपलक्ष्य पर कबीर के जीवन तथा दर्शन पर प्रकाश डाला अद्विका, श्रिया तथा मन्नत ने। कबीर के भजन अपने संगीत के लिए भी जाने जाते हैं, जो संगीतात्मकता कबीर के पदों में देखने को मिलती है वैसा ही संगीत गिटार पर प्रस्तुत किया स्नेह ने जिन्होंने कबीर के प्रमुख दोहों को अपनी धुनों में संजोया। सभा का समापन परम आदरणीया प्रधानाचार्या सुश्री पद्मा श्रीनिवासन, आदरणीय मुख्य-अध्यापिका रश्मि मल्होत्रा, कक्षा 9 के कक्षा प्रतिनिधि तथा असेंबली प्रभारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।\

24 June 2021, Thursday
Class Teacher – Mr Anang Saxena
Class – IX A
Headmistress- Ms Rashmi Malhotra\
Class Representative- Ms Payal Arora
Activity Incharge – Ms Kaveri Dhar