दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या , मुख्याध्यापिका और हिंदी विभागाध्यक्षा के निर्देशन में हिंदी विभाग के ‘संवाद- क्लब’ की ओर से कक्षा नवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए ‘रश्मिरथी काव्योत्सव गतिविधि’ का आयोजन 27-5- 2021,दिन बृहस्पतिवार को दो से चार बजे तक किया गया।इस गतिविधि में 35 बच्चों ने हिस्सा लिया| प्रतिभागियों द्वारा रश्मिरथी के विभिन्न सर्गों की पंक्तियों को बहुत ही सुन्दर तथा ओजस्वीपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया गया | संवाद – क्लब की सदस्या कक्षा बारहवीं की दो तेजस्विनी छात्राओं अश्मि श्रीया और राधिका गोयल द्वारा इसमें सहयोग दिया गया तथा इनके द्वारा मंच का संचालन भी किया गया । इस गतिविधि को पीपीटी के द्वारा नियम , विवरण और चित्रों के साथ तथा ऑनलाइन पोर्टल पर सुरक्षा की चेतावनी को भी बच्चों के सामने प्रस्तुत किया गया ||अंत में विभाग द्वारा बुलाए गए निर्णायकों ने अपने प्रेरणादायी विचारों से बच्चों को उत्साहित किया|उनके विचार प्रतिभागियों के लिए आत्मीय,स्नेही,दूरंदेशी तथा प्रतिभागियों की प्रस्तुति की प्रशंसा से भरे थे| यह प्रतियोगिता संवाद -क्लब के प्रभारी श्री सुशील प्रसाद वर्मा के द्वारा आयोजित थी|विद्यार्थियों में इतनी रुचि थी कि वे सभी अंत समय तक इस गतिविधि का आनंद लेते रहे|28-5-2021 ,दिन शुक्रवार की सुबह परिणाम घोषित कर दिया गया | परिणाम इस प्रकार है —
‘रश्मिरथी काव्योत्सव गतिविधि’ परिणाम —
1.विनायक गौड़ — 10C – प्रथम स्थान
2.विशेष चौरसिया – 9 I — द्वितीय स्थान
3.शायला विजय —- 10 I – तृतीय स्थान
4.अनंता राय — 9E – चतुर्थ स्थान तथा प्रोत्साहन
5.राखी मैती — 9E – पंचम स्थान तथा प्रोत्साहन
प्रथम सांत्वना पुरस्कार — 1. राबिया वाली 10C
द्वितीय सांत्वना पुरस्कार – 2. तन्मय जैन 9C
तृतीय सांत्वना पुरस्कार – 3. ईशान मेहरा 10 F