संवाद-क्लब द्वारा आयोजित – ‘प्रदेश-परिचय प्रतियोगिता’

माननीय प्रधानाचार्य सुश्री पद्मा श्रीनिवासन महोदया की प्रेरणा से, प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू नैय्यर महोदया के प्रोत्साहन से, श्रीमती विनीता गुप्ता महोदया के सहयोग से तथा हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती फातमा किरमानी महोदया के मार्गदर्शन से संवाद-क्लब की ओर से कक्षा – छठी से आठवीं  के लिए ‘प्रदेश-परिचय प्रतियोगिता’ आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत कक्षा – छठी, सातवीं और आठवीं  को अलग-अलग कुछ प्रदेशों के नाम दिए गए| प्रत्येक विद्यार्थी को किसी एक प्रदेश का परिचय प्रस्तुत करना था| अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपने-अपने प्रत्येक अनुभाग से एक श्रेष्ठ प्रस्तुति का वीडियो भेजा| प्रथम चरण में दिनांक 19 मई, 2021 को प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ- 4×3=12 वीडियो (विद्यार्थी) चुने गए| उन चुने गए विद्यार्थियों ने 28 मई,2021 को द्वितीय चरण में कैमरा ऑन करके अपनी प्रस्तुति दी| कार्यक्रम का संचालन आठवीं-सी के निखिल मेहरा तथा अनिका गोयल ने किया| विषय-चयन, प्रतियोगिता की प्रक्रिया, प्रत्येक विद्यार्थी की प्रस्तुति, तथा कुशल-संचालन की सबने भूरि-भूरि प्रशंसा की| इस गतिविधि को संवाद क्लब की  प्रभारी डॉ० सुधा शर्मा के द्वाराआयोजित किया गया।  प्रतियोगिता का परिणाम इसप्रकार है-

प्रथम – ऋषिता कपूर 8E द्वितीय – वाणी मेनन 6H   
तृतीय – जयेश अग्रवाल  – 8Aप्रोत्साहन  – अहाना 7J  तथा अनुश्री 6A