“Topic: “Ek Bharat, Shresth Bharat.
India is a land of diversity where people of different castes, creeds, religions, cultures and beliefs live together in harmony. India is a country where there is ‘Unity in Diversity.
The class presentation commenced with the morning prayer by the choir which was followed by the Ganesh Vandana in Bharatnatyam dance form by Savarni. After this, there was a Sloka recital by Shreya and Aditi. The news was read by Raunaq, Priyankalata, Pranav and Shreyaansh after which there were speeches by Kavya, Praneeth, Riya, Ajitansh, Shivya and Aditi Mani. Next, Anvesha recited a self-composed poem followed by a patriotic song by the choir. The assembly’s concluding act was an energetic group bhangra dance.
The comperes of the programme were Kavya, Ria and Aditi. The PowerPoint presentation was done by Arnuv, Lokesh, Shaurya and Maanav. Folders and invites were created by Suryansh, Aditi Sharma, Veyshaant and Aditi Sinha.
“इस माह हम आजादी का अमृत-महोत्सव मना रहे हैं, साथ ही इसी महीने डीपीएस आरके पुरम की स्थापना के 50 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। कक्षा 10F तथा 10G की प्रातः कालीन सभा का विषय था, “”एक भारत, श्रेष्ठ भारत।”” डीपीएस आरके पुरम भी स्वयं में एक छोटा सा भारत की तो है। यह प्रार्थना सभा समर्पित थी भारत की अखंडता, अनेकता में एकता तथा भारत के सांस्कृतिक विरासत को। भारत सदा ही विविधता में एकता का देश रहा है, मिश्रित सभ्यता और संस्कृति होने के बावजूद संपूर्ण भारत एक है, अखंड है। इसी संकल्पना को इस प्रातः कालीन सभा के माध्यम से समझाया गया था। कहते हैं- ‘जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।’ इस सभा का संचालन अदिति, रिया तथा काव्या ने किया था। प्रार्थना तथा कक्षा गीत में तानिश, अजूनी, तविशा, युक्ति, सिमरन, श्रिया, साहिबनूर, शिनाया, मानव, शैरी, एंजेल, वैभव व श्रावणी ने भाग लिया तथा तबले पर अदिति ने साथ दिया। शुभ विचार श्रिया, अदिति ने किया। भाषण अजितांश, शिव्या, प्रनीथ, काव्या ने किया तथा नृत्य में प्रतिभा, रीत, इशांक, त्वीशा, रमणीक, दीप्ति, शगुन, आदिति, इशकरण, प्रनीथ, हर्ष व सोहम ने भाग लिया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन शौर्य, लोकेश तथा मानव ने बनाई।”
3 August 2022, Wednesday
Class Teachers: Ms Anupma Rawat and Dr Anang Jai Saxena
Class X F and X G
Headmistress- Ms Rashmi Malhotra
Class Representative- Ms Richa Basrao
Activity Incharge- Ms Kaveri Dhar