Assembly IX-J 24 August 2021

24 August 2021 ,Tuesday

Class Teacher- Ms Priyamvada

Class- IX J

Headmistress- Mrs. Rashmi Malhotra 

Class Representative- Mr Sanchit Chauhan

Activity Incharge- Ms. Kaveri Dhar

Title- संस्कृतम् … देवानां भाषा (Sanskrit … The language of The Gods)

संस्कृत दिवस के शुभ-अवसर पर कक्षा नवमी-जे के छात्र-छात्राओं ने कक्षा- प्रस्तुति तैयार की | श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन के त्यौहार के साथ ही संस्कृत दिवस भी मनाया जाता है। कक्षा-प्रस्तुतिकरण का विषय था – “संस्कृतम् … देवानां भाषा” (Sanskrit … The language of The Gods) |

प्रस्तुतिकरण का शुभारंभ आर्यमन गोस्वामी द्वारा संस्कृत भाषा में गायी गई सरस्वती वंदना से हुआ | तत्पश्चात इधा बालाजी एवं सृष्टि पाठक द्वारा संस्कृत भाषा की विशेषताओं पर आधारित एक संस्कृत श्लोक हिंदी तथा अंग्रेज़ी अर्थ के साथ प्रस्तुत किया गया | दीवित सिंह ने सभी भाषाओं में से संस्कृत भाषा की सरलता एवं सुंदरता एक सुविचार के माध्यम से बताई | चैतन्य जांगड़ा ने संस्कृत दिवस के उद्भव एवं उद्देश्य से सभी को परिचित करवाया | अंत में आर्या दुबे ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से संस्कृत के वैभव का वर्णन करते हुए वर्तमान समय में उसकी स्थिति एवं आवश्यकता दोनों ही समझाए | अच्छे मंच-संचालकों के बिना कार्यक्रम का सुचारु रूप से चल पाना कठिन होता है | इस प्रस्तुति के मंच संचालकों के रूप में – मान्या गोयल, सिद्धांत सिंघल, एस. श्रीकीर्ति, अभिमन्यु शेट्टी, रुबानी कौर, यश्वी गुप्ता एवं वैभव रंजन ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई | कक्षा प्रस्तुतिकरण का समापन आदरणीया प्रधानाचार्या सुश्री पद्मा श्रीनिवासन, आदरणीया मुख्याध्यापिका श्रीमती रश्मि मल्होत्रा, कक्षा नवमी के कक्षा-प्रतिनिधि तथा असेंबली प्रभारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन से हुआ |