पत्र-लेखन प्रतियोगिता
दिनांक-3 दिसंबर,2021
माननीया प्रधानाचार्या सुश्री पद्मा श्रीनिवासन महोदया की प्रेरणा से, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रेनू नैय्यर महोदया के प्रोत्साहन से, श्रीमती विनीता गुप्ता महोदया के सहयोग से तथा हिंदी विभागाध्यक्षा श्रीमती सीमा मेहता महोदया के मार्गदर्शन से संवाद-क्लब की ओर से प्रभारी डॉ० सुधा शर्मा के द्वारा कक्षा- छठी से नौवीं के लिए ‘पत्र-लेखन प्रतियोगिता’ आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत कक्षा- छठी, सातवीं, आठवीं और नौवीं को पत्र-लेखन के लिए अलग-अलग संबोधन तथा विषय दिए गए| प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी कक्षा के अनुसार भावपूर्ण पत्र लिखना था| अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपने-अपने प्रत्येक अनुभाग से तीन श्रेष्ठ रचनाएँ भेजीं| उन रचनाओं में से वरिष्ठ विद्यार्थी-निर्णायकों के द्वारा प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रचनाएँ चुनी गईं| वरिष्ठ विद्यार्थी-निर्णायक थे-
कक्षा-6 के लिए – अनंता राय- 9-ई कक्षा-7 के लिए – मिहिका सिंह- 10-जे
कक्षा-8 के लिए – हंसिनी दीवान- 11-ओ कक्षा-9 के लिए – अश्मि श्रीया- 12-एन
परिणाम इस प्रकार है-
हिंदी संवाद-क्लब की ओर से आयोजित
पत्र लेखन प्रतियोगिता – परिणाम
कक्षा | श्रेणी | प्रतिभागी | कक्षा | श्रेणी | प्रतिभागी |
छठी | प्रथम द्वितीय तृतीय | अनूषा 6-जे सारा डे 6-ई वाणी मेनन 6-एच | आठवीं | प्रथम द्वितीय तृतीय | अनिकागोयल 8-सी लवलीन 8-सी काव्या शर्मा 8-के |
सातवीं | प्रथम द्वितीय तृतीय | कबीर साहनी 7-जे अहाना पंडित 7-जे हृदयांशी 7-सी | नौवीं | प्रथम द्वितीय तृतीय | स्तुति दीक्षित 9-आई अनंता राय 9-ई कनक आहूजा 9-आई |
सर्वोत्कृष्ट पत्र – अनिकागोयल 8-सी
डॉ.सुधा शर्मा श्रीमती सीमा मेहता
प्रभारी- हिंदी संवाद क्लब संवाद-क्लब विभागाध्यक्षा- हिंदी विभाग