“ कहो कहानी प्रतियोगिता ” कक्षा- छठी

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण पुरम में संपादक मंडल द्वारा  प्रधानाचार्या  सुश्री पद्मा श्रीनिवासन तथा हिंदी विभागाध्यक्षा श्रीमती फ़ातमा किरमानी के सान्निध्य  में कक्षा छठी  के विद्यार्थियों के लिए अंतर-अनुभागीय “कहो कहानी प्रतियोगिता” का आयोजन दिनांक  31-5-2021, दिन सोमवार को  सुबह 10.00 – 11.30  बजे किया गया | इस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों  ने  कहानी मंचन के लिए  गायन शैली, कठपुतली शैली जैसी विभिन्न शैलियों का प्रयोग करते हुए भारत के इतिहास, संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़ी विभिन्न कहानियाँ सुनाई| प्रतियोगिता के दौरान  विद्यालय की  गतिविधि- प्रभारी श्रीमती विनीता गुप्ता ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम का मंच संचालन संवाद क्लब की सदस्या कक्षा बारहवीं की तेजस्विनी छात्रा अश्मि श्रेया द्वारा किया गया | अंत में निर्णायकों  ने अपने प्रेरणादायी विचारों से बच्चों को प्रोत्साहित किया |इस प्रतियोगिता को श्रीमती प्रियंका यादव एवं श्रीमती शिप्रा राय द्वारा संयोजित  किया गया | 

 प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा –

 कक्षा छठी ‘ए’  अनुश्री  -प्रथम स्थान 

कक्षा छठी ‘आई’ की आव्या श्रीवास्तव द्वितीय स्थान