Class Presentation IX-E 26-11-2020

Topic- अप दीपो भव: (Be Your Own Light)

नवम्बर यानि कार्तिक मास जाना जाता है दीपोत्सव अर्थात दीपावली व प्रकाशोत्सव अर्थात गुरु नानक देव जी की जयंती हेतु कक्षा 9-E की प्रातः कालीन प्रस्तुति का विषय है- अप दीपो भव: (Be Your Own Light) दीप की यह विशेषता है कि वह स्वयं प्रज्वलित होने के बाद अन्य दीपों को भी प्रज्वलित कर सकता है और सभी को अपने प्रकाश से भी लाभान्वित कर सकता है। कोटि-कोटि वर्षों के अंधकार को भी मात्र एक प्रज्वलित दीप द्वारा मिटाया जा सकता है, जब हम स्वयं प्रकाशित होंगे तो समाज को भी प्रकाशित कर पाएंगे क्योंकि व्यक्ति से समाज बनता है और समाज से राष्ट्र।   आत्मनिर्भर भारत के लिए यह परम आवश्यक है कि हम अपना दीप स्वयं बने और किसी पर भी निर्भर ना हो।

इस प्रार्थना सभा का शुभारंभ प्रत्यूष ने अपने उद्घोष द्वारा किया जिसके उपरांत अभिलाषा आचार्य ने अपनी प्रार्थना एक ओंकार प्रस्तुत की जो सर्वधर्म समभाव का प्रतीक है। तत्पश्चात प्रणव तथा आर्यन डागा द्वारा सुविचार प्रस्तुत किया गया। अप दीपो भवः की संकल्पना को आन्या गुप्ता ने अपनेे हिंदी संभाषण द्वारा समझाने का प्रयत्न किया। वर्तमान परिपेक्ष्य में इस विचार की अवधारणा को आशना सुमन ने अपनी अंग्रेजी कविता द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से परिभाषित करने का प्रयत्न किया। मृदंगम पर वेदांत सुधीर ने ना सिर्फ एक सुंदर भजन को प्रस्तुत किया वरन उसके अर्थ को भी समझाया।  सभा के अंत में आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को सार्थक बनाने के महत् उद्देश्य के साथ धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

26 November 2020 Thursday
Class Teacher- Mr Anang Saxena
Class – IX- E
Headmistress – Ms Rashmi Malhotra
Class Representative –  Ms Payal Arora
Activity Incharge – Ms Binu Channan