कक्षा 11वीं एवं 12वीं – 04/6/21
दिल्ली पब्लिक स्कूल रामकृष्ण पुरम नई दिल्ली में प्रधानाचार्या सुश्री पद्मा श्रीनिवासन जी के कुशल नेतृत्व एवं हिंदी – विभागाध्यक्षI श्रीमती फातमा किरमानी के मार्गदर्शन व निर्देशन में दिनांक 04/6/21 शुक्रवार को दोपहर 2.00- 3.00बजे तक हिंदी संवाद क्लब द्वारा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रश्मिरथी काव्योत्सव अन्तः अनुभागीय प्रतियोगिता गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई I रश्मिरथी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह’ दिनकर’ की एक प्रसिद्ध रचना है जो महाभारत के प्रमुख पात्र कर्ण के जीवन चरित्र को प्रतिबिंबित करती है I विद्यार्थियों के लिए इस पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित कराने का उद्देश्य उनमें आत्मविश्वास साहस , परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों का साक्षात्कार कराने के साथ-साथ जीवन के प्रति सकारात्मक ,संवेदनशील व संघर्षशीलता जैसे उच्च गुणों का विकास करना था I प्रतियोगिता अपने इस उद्देश्य की प्राप्ति में निश्चित रूप से सफल रही जिसकी बानगी प्रतिभागियों की अत्यंत उत्साह पूर्ण प्रस्तुतियों में परिलक्षित हुई I
कार्यक्रम की शुरुआत एक नए ढंग से करते हुए आयोजिका द्वारा राष्ट्रकवि दिनकर के मौलिक स्वर में उन्हीं की एक कविता’ जनता जगी हुई है’ का चलचित्र दिखाकर कविवर के प्रति शब्द श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया गया, जिसकी उपस्थित शिक्षकवृंद के मुख से भूरि – भूरि प्रशंसा की गई I कार्यक्रम संचालिकाओं , अश्मि श्रीया १२वीं एन एवं राधिका गोयल १२वीं ए ने मंच की बागडोर संभाल कर , सर्वप्रथम सरस्वती वंदना कर, पारंपरिक रूप से प्रतियोगिता का प्रारंभ किया I आयोजिका द्वारा प्रधानाचार्या एवं विभागाध्यक्षा महोदया के लिए प्रशंसनीय शब्द कहकर उन्हें सम्मानित किया गया I विभागाध्यक्षा ने अपने संबोधन में अपने अनमोल वचनों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया व आयोजन हेतु आयोजक- समिति को बधाई दी
संचालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता परिचय व नियमावली की जानकारी कार्यक्रम आरम्भ किया गया I कक्षा 12वीं की प्रतिनिधि श्रीमती ऋचा अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई एवं इसे एक सराहनीय सफल आयोजन बताया I
कार्यक्रम के अंत में निर्णायिकाओं द्वारा अत्यंत प्रेरक व प्रबुद्ध संभाषणों द्वारा प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभाशीष दिए गए व कार्यक्रम की संचालिकाओं को कुशल संचालन हेतु बधाई दी गई कार्यक्रम के अंत में संयोजिका
श्रीमती सीमा मेहता द्वारा निर्णायक मंडल, शिक्षकों, सभी प्रतिभागियों एवं विद्यालय की सपोर्ट टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया I
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे……